शाही उपाधि अधिनियम (the Royal Title Act), 1876

शाही उपाधि अधिनियम (the Royal Title Act), 1876
शाही उपाधि अधिनियम (the Royal Title Act), 1876

शाही उपाधि अधिनियम 1876, जिसे रॉयल टाइटल एक्ट (the Royal Title Act) 1876 के नाम से भी जाना जाता हैं,  आधिकारिक तौर पर ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया को "भारत की साम्रागी" के रूप में मान्यता देता हैं. इस उपाधि को उन्होंने 1876 में तत्कालीन ब्रिटिश प्रधान मंत्री बेंजामिन डिसरायली के प्रोत्साहन पर ग्रहण किया.

शाही उपाधि अधिनियम की विशेषताएं
1. 28 अप्रैल, 1876  को एक अधिकारिक घोषणा के द्वारा महारानी विक्टोरिया को ‘भारत की साम्राज्ञी’ घोषित कर दिया गया.
2. भारत सरकार का औपचारिक रूप से ब्रिटिश सरकार में अन्तरण मान्य हो गया.
Previous Post Next Post