चार्टर एक्ट (Charter Act), 1793 |
चार्टर एक्ट 1793 की विशेषताएं
1. बीते शासकों के व्यक्तिगत नियमों के स्थान पर ब्रिटिश भारत में लिखित विधि-विधानों द्वारा प्रशासन की आधारशिला रखी गयी.
2. गवर्नर जनरल और गवर्नरों की परिषदों की सदस्यता लिए भारत में कम-से-कम 12 वर्षों तक रहने का अनुभव को आवश्यक कर दिया गया.
3. नियंत्रक मंडल के सदस्यों का वेतन अब भारतीय कोष से दिया जाना तय हुआ.