संशोधन अधिनियम (Amending Act) 1781 |
संशोधन अधिनियम (Amending Act) की विशेषताए:
1. इस संशोधन के द्वारा कलकत्ता की सरकार को बंगाल, बिहार और उड़ीसा के लिए भी विधि बनाने का अधिकार दिया गया.
2. इस संशोधित अधिनियम के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय पर कम्पनी के कर्मचारियों के कार्यो के विरुद्ध कार्यवाही पर रोक लगा दी गयी, जो उन्होंने एक सरकारी अधिकारी की हैसियत से किया हो.
3. इस अधनियम ने राजस्व अधिकारियो (और ज़मींदारो) पर भी उच्चतम न्यायलय को कार्यवाही करने की रोक लगा दी.
4. कानून बनाने और उसका क्रियान्वयन करते वक़्त भारतीयों के सामाजिक और रीति-रिवाजों का सम्मान करने का निर्देश दिया गया. इस अधिनियम के कारण कोर्ट में मुस्लिम मामलो की सुनवाई के लिए मौलवी, और हिन्दू मामलो की सुनवाई के लिए पंडितो की नियुक्ति की गयी.
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि 1781 का संशोधन अधिनियम (Amending Act) भारत में न्यायिक क्षेत्र से संबंधित कार्यपालिका को न्यायिक क्षेत्र से अलग करने की दिशा में पहला प्रयास था.